महासमुन्द

सिरपुर क्षेत्र में बेहतर कबड्डी ग्राउंड के लिए प्रयास जारी-अमर
19-Nov-2025 2:41 PM
सिरपुर क्षेत्र में बेहतर कबड्डी ग्राउंड के लिए प्रयास जारी-अमर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 नवंबर। ग्राम केडियाडीह में आयोजित जय ठाकुर देव कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व सभापति व वर्तमान जिपं सदस्य प्रतिनिधि अमर अरूण चंद्राकर शामिल हुए। उन्होंने सभी ग्रामीणों व स्पर्धा में शामिल होने आए खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि सिरपुर क्षेत्र कबड्डी आयोजन के लिए प्रख्यात है। क्षेत्र के अधिकांश गांवों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के खिलाडय़िों के लिए एक सुव्यवस्थित कबड्डी मैदान मिले। ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का एक बेहतर मंच मिल सके।

 

अमर ने कहा कि कबड््डी ही एक ऐसा खेल है जिसमें मन मस्तिष्क के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। यहां के युवा टीम की एकता व प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में प्रथम विजेता टीम जय ठाकुर देव केडिय़ाडीह, द्वितीय पाटनदादर, तृतीय खमतराई, चतुर्थ खैरझिटी, पंचम केडियाडीह, षष्ठम कर्राडीह की टीम को पुरस्कार प्रदान किया।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से निहाल सोनकर,अध्यक्ष बलीराम निषाद, सचिव खिलेश्वर साहूए, उपाध्यक्ष गजानंद निषाद, सतवन ध्रुव, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट