महासमुन्द

सहकारी बैंकों में ताला, कर्मचारी हड़ताल पर, किसान भटक रहे
13-Nov-2025 3:37 PM
सहकारी बैंकों में ताला, कर्मचारी  हड़ताल पर, किसान भटक रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 नवंबर। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कल से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ रायपुर के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हंै। लिहाजा महासमुंद जिले भर के 16 सहकारी बैंक शाखाओं में ताला लटका रहा है। इस हड़ताल के चलते यहां अपने काम से पहुंचे किसान परेशान नजर आये। बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 के बाद से सहकारी बैंक कर्मचारियों का वेतन वृद्धि की मांग लंबित है। इन पांच सालों में कर्मचारियों ने अलग-अलग समय पर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन किया। बावजूद उनकी मांगों पर शासन द्वारा विचार नहीं किया गया।

 

इसी मांग को लेकर बीते 29 अक्टूबर से कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन पर थे और काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे। विगत 6 नवंबर को कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर लोहिया चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था कि अगर 11 नवंबर तक मांग नहीं मानी गयी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मंगलवार तक शासन द्वार मांग न माने जाने की स्थिति में कल बुधवार को जिले के सभी 16 शाखाओं में ताला लग गया। जिसके कारण किसानों को नगदी वितरण, रबी सीजन की तैयारी-खरीफ सीजन धान विक्रय का भुगतान, कृषि ऋण सहित समितियों के मॉनिटरिंग संबंधित कार्य व अन्य संबंधित कार्य प्रभावित रहा।

बैंक के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले पांच सालों से एक सूत्रीय मांग को लेकर हम लगातार पांच सालों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन हमारी मांग पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है। बैंक बंद होने से किसान केवाईसी, राशि निकासी, नया खता खुलवाने व अन्य कार्य के लिए भटक रहे हंै। फिलहाल प्रदेश पदाधिकारियों से शासन स्तर पर चर्चा चल रही है।


अन्य पोस्ट