महासमुन्द

मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में आधार लिंक नहीं किए जाने पर आप की आपत्ति
12-Nov-2025 3:11 PM
मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में आधार लिंक नहीं किए जाने पर आप की आपत्ति

महासमुंद,12 नवंबर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव भूपेन्द्र चन्द्राकर ने गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में आधार लिंक नहीं किए जाने पर आपत्ति की है। उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी, जिसे कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को भेज दी है। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण कराना अच्छी बात है और यह स्वागतेय है। इससे सही मतदाता की पहचान होगी परन्तु इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक नहीं करने से एक आदमी अभी भी कई स्थानों में अपना नाम जुड़वा सकता है और वोट डाल सकता है। तो फिर आयोग को इतनी बड़ी कवायद करने का क्या मतलब है? आज जब हर चीज को आधार से जोड़ा रहा है तो इसमें आधार को भी जोड़ा जाना चाहिए। क्येंकि आधार के जुड़ जाने से कोई भी दूसरा मतदाता इसका लाभ नहीं उठा सकेगा।


अन्य पोस्ट