महासमुन्द
जिला स्तरीय तीन दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 नवंबर। तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिविर करुणा दुबे प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय एवं अध्यक्ष उपपदेन यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी जिला महासमुंद के संदीप दीवान सभापति यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी जिला महासमुंद के मार्गदर्शन व डॉ. मालती तिवारी शिविर संचालक एवं अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी जिला महासमुंद के निर्देशन में आयोजित हुआ।
कल 12 नवम्बर को प्रात: कालीन विधिवत रेडक्रॉस का ध्वज फ हराकर एवं रेडक्रॉस गीत गायन करके शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात तिलक साव योग प्रशिक्षक के माध्यम से योग करवाया गया। मुख्य अतिथि चंदूलाल साहू ने कहा कि युवाओं को एक दूसरे के सहयोग के लिए जरूर आगे आना चाहिए। युवा देश की तस्वीर बदल सकते हैं बस उनमें भाईचारे वाली तासीर के साथ अच्छे कामों को करने की इच्छा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव समाज के कल्याण के लिए युवाओं को सदेव तत्पर रहना चाहिए।
इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 18 शिवरार्थियों ने सहभागिता की। समापन समारोह 12 नवम्बर बुधवार को मख्य अतिथि चन्दूलाल साहू पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम छग शासन रायपुर तथा अति विशिष्ट अतिथि हेमन्त रमेश नंदनवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप दीवान सभापति एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जिला महासमुन्द, विशेष अतिथि भूपेन्द्र राठौर उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द, ऐतराम साहू अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड महासमुंद, डा.ॅ एम वाय मेमन,अनिता रावटे पूर्व सभापति भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, दाऊलाल चन्द्राकर पूर्व उपसभापति एवं पूर्व जिलाध्यक्ष स्काउट गाईड जिला महासमुन्द, अरुणा शुक्ला, करुणा दुबे प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय महासमुंद उपस्थित थे। शिविर संचालक डॉ मालती तिवारी, परमानंद साहू, आनंद राम साहू थे। प्रबंध कार्यकारणी सदस्य माधव टांकसाले, मनीष शर्मा, सती साहू, आकाश पांडे एवं अभिषेक पांडे के कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सेवा आवश्यक है। संदीप दीवान ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विस्तृत जानकारी प्रदान किया। भूपेंद्र राठौर ने कहा कि अंधविश्वास को दूर करना आवश्यक है साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। ऐतराम साहू ने कहा कि जो भी शिक्षा प्रशिक्षण में मिलती है वह अमूल्य होता है।
करुणा दुबे ने शिवरार्थियों को अपने शिविर अनुभवों को दूसरों से साझा करने के लिए कहा। कहा कि हम जो प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं वो दूसरे लोगों को दें ताकि समाज की विसंगतियां दूर किया जा सके। सीईओ जिला पंचायत महासमुंद ने कहा कि आप हमेशा अपने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ें।
अनिता रावटे ने शिविर में सहभागिता हेतु शुभकामनाएं दीं। इस जिला स्तरीय शिविर में पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में डॉ स्वेतलाना नागल सहायक शिविर संचालक, अजय कुमार राजा यूथ रेडक्रॉस प्रभारी पीजी कॉलेज महासमुंद, काउंसलर डॉ जगदीश सत्यम, डॉ खिलावन पटेल,राजेश्वरी सोनी,शेखर कानूनगो,लुकेश साहू, प्रकाशमणि साहू, पत्रकार उत्तरा विदानी, किरण पटेल,नवीन साहू, चित्रेश बरेठ, खुशबू सिन्हा सहित सभी शिवरार्थी एवं राजेश्वर खरे का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में कार्यालय समिति हितेंद्र शर्मा, परसराम सिन्हा, नरेश विश्वकर्मा, प्रदीप साहू, तेज राम देवांगन, द्वारका सिन्हा, भोजन प्रभारी रघुनाथ सिन्हा का सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन डा. मालती तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहू द्वारा किया गया।


