महासमुन्द

साइबर अपराध, अभिव्यक्ति, नशा मुक्ति,महिला संबंधी अपराध, यातायात सुरक्षा जनजागरूकता अभियान
13-Nov-2025 2:52 PM
साइबर अपराध, अभिव्यक्ति, नशा मुक्ति,महिला संबंधी अपराध, यातायात सुरक्षा जनजागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 नवंबर। महासमुंद पुलिस द्वारा जिले के कई स्थानों पर साइबर अपराध,अभिव्यक्ति ऐप,नशा मुक्ति,महिला संबंधी अपराध,यातायात सुरक्षा संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान साइबर अपराध के लिए 1930  टोल फ्री नंबर का भी प्रचार किया गया।

जिला पुलिस ने ग्राम भंवरपुर चौकी,महासमुंद बस स्टेशन, ग्राम सिरपुर, बागबाहरा, घुचापाली चंडी मंदिर, ग्राम पटेवा श्याम नगर झलप, ग्राम कोमाखान जनपद,ग्राम सिरपुर प्राथमिक शाला, ग्राम भलेसर, ग्राम बलौदा कॉलेज, ग्राम कोमाखान, सिरबोड़ा थाना बलौदा, ग्राम खल्लारी मंदिर परिसर, ग्राम तेंदुकोना, ग्राम बालोदा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, शंकराचार्य भवन महासमुंद, ग्राम भंवरपुर कन्या शाला उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल महासमुंद जिला महासमुंद  पुलिस द्वारा  साइबर जागरूकता, अभिव्यक्ति ऐप, नशा मुक्ति अभियान महिला संबंधी अपराध एवं यातायात सुरक्षा की जानकारी देने जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

 

जिसमें पुलिस की टीम के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई। इस दौरान कहा गया कि  किसी भी अनजान नम्बरों से आए वीडियो कॉल अटेंड ना करें। यदि किसी परिचित के द्वारा फोन पर पैसे की मांग की जाती है तो स्वयं उस परिचित को दुबारा फोन लगाकर फोन नंबर की तस्दिक करें। किसी अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।

कोई भी अनजान व्यक्ति फोन करके यदि यह कहे कि आपके नाम से एफआईआर हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजें, कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई या जज, बैंक ऑफिसर या अन्य कोई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं।  किसी भी तरह के ऐसे ऑफ र जिसमें पैसा दुगुना करने का लालच दिया जाता है उन पर विश्वास ना करें आदि के बारे में बताया गया। जिसमें लगभग 2500 से ज्यादा छात्र.छात्राएं शिक्षक सहित ग्रामवासी लाभान्वित हुए।


अन्य पोस्ट