महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 नवंबर। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा बुधवार को ग्राम खरोरा, बेलसोंडा एवं साराडीह पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही उनकी समस्याओं के उचित निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा ग्राम सरपंचों को योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित भी किया।
मालूम हो कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा प्रतिदिन क्षेत्र के लोगों से भेंट मुलाकात करते हैं। इसके अलावा क्षेत्र में आमजन के बीच पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बुधवार को वे ग्राम खरोरा जनचौपाल में जनता से रू-ब-रू होने पहुंचे।
इसके बाद ग्राम बेलसोंडा एवं साराडीह भी पहुंचे और आमजन से भेंट मुलाकात की। उन्होंने अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्हें निराकरण का पूरा आश्वासन दिया। ग्रामीणजनों ने कृषि से संबंधित सहित अलग-अलग समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति मेरा पूरा समर्पण हमेशा रहेगा।
इस दौरान राकेश चंद्राकर, संदीप घोष, मुन्ना साहू, प्रशांत श्रीवास्तव, खरोरा ग्राम सरपंच वीणा कमलेश चंद्राकर, बेलसोंडा सरपंच प्रीति त्रिभुवन धीवर, साराडीह सरपंच भारती यादव सहित अन्य नेतागण भामिनी चंद्राकर,लक्ष्मीकांत तिवारी, साजन यादव, प्रेम साहू, पुरुषोत्तम चंद्राकर आदि उपस्थित थे।


