महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12नवंबर। गुड शेफर्ड हा.से.स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 10 से 16 नवबर तक ग्राम पिरदा (सिरपुर रोड) महासमुन्द में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम संरपच श्यामबाई पटेल (मुख्य अतिथि) एवं संतोष डहरिया प्राचार्य शा.हा.से. स्कूल पिरदा की अध्यक्षता में हुआ।
दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यक्रम अधिकारी की शुरुआत में अनिता वंजारी ने जानकारी दी कि सात दिवसीय शिविरों में श्रमदान, परियोजना कार्य, बौद्धिक कार्यक्रम, ग्राम संर्पक/संर्वेक्षण, खेलकूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
परियोजना कार्य में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु टिकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ शिविर कृषि विभाग द्वारा कृषि संबंधि जानकारी एवं नषा मुक्त देष निर्माण के विषय में जानकारी दी जाएगी।
श्रम दान कार्य के अर्तग्रत शाला प्रांगण गांव गलियों की साफ सफाई, पानी सोख्ता निर्माण किया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्रीमती पटेल ने कहा है कि इस शिविर के जरिए निश्चित ही ग्रामीणों को नेक काम करने में प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में शाला की उप प्राचार्या मिताली गुरुंग अनेक ग्रामवासी एवं स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे। कल बौद्धिक चर्चा में राधेश्याम साहू ने चेतना विकास, मूल शिक्षा तथा पर्यावरण पर प्रकाश डाला।


