महासमुन्द

अतिक्रमणकारियों की शिकायत लेकर नेत्रहीन बुजुर्ग महिला कलेक्टोरेट पहुंची
12-Nov-2025 2:53 PM
अतिक्रमणकारियों की शिकायत लेकर नेत्रहीन बुजुर्ग महिला कलेक्टोरेट पहुंची

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 12 नवंबर। अतिक्रमणकारियों से स्वयं की भूमि मुक्त कराने के लिए नेत्रहीन बुजुर्ग महिला कल कलेक्टोरेट पहुंची थीं। बताया कि नायब तहसीलदार के आदेश के बावजूद अनावेदक पक्ष इस महिला की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ रहा है।   ग्राम जगदीशपुर निवासी नेत्रहीन सरिता कौंध ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वह जगदीशपुर गांव की निवासी ह और 100 प्रतिशत नेत्रहीन है। उनके नाम से साल्हेतराई एवं खुर्शीपहार रानिमं देवरी तहसील पिथौरा में एकल खाता में कृषि भूमि दर्ज है। जिस पर अवैध कब्जा किया गया है।न्यायालय नायब तहसीलदार पिथौरा द्वारा धारा 250 के अंतर्गत कब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया है। लेकिन उसका पालन हल्का पटवारी, आरआई, सरपंच फोटवार नहीं कर रहे हैं।  अनावेदक फि रौन, फुलसाय, जयमल, कुलदीप, कमल प्रधान, सबोध कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, सत्यकुमार, अशोक, आदम कुमार, सत्यकुमारी, शांति कुमार, कौशल्या जमीन पर अवैध रूप से काबिज हैं।

डीएसपी को भी इस विषय की सूचना दी गई। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को निवेदन कर चुकी लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट