महासमुन्द
कहा-कई बार लगा चुकी गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 नवंबर। एक गरीब महिला कल शौचालय की मांग को लेकर 100 किलोमीटर दूर से कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाने पहुंचीं। 45 वर्षीय महिला सावित्री पति भुनेश्वर वैष्णव ने कलेक्टर को जानकारी दी कि ग्राम बिरकोल थाना सरायपाली स्थित निवास में बीते 3 साल से शौचालय की मांग करते ब्लॉक स्तर के अधिकारियों, सरपंच, सचिवों के चक्कर काट रही हंै। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो वह 300 रुपए खर्च कर कलेक्टर जन चौपाल में पहुंची। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में सावित्री ने बताया कि वह अत्यंत ही गरीब परिवार से हैं। उनके पास न जमीन है और न ही कोई ठोस आय का साधन। जब वह अपने पति के साथ मजदूरी करने जाती हैं, तब कहीं जाकर घर का खर्च चलता है। महिला ने कहा कि उनके घर के आसपास प्राय: सभी घरों में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण किया गया है। लेकिन उनके निवास में आज तक शौचालय नहीं बनाया गया। उनके परिवार को शौच के लिए बाहर जाने में शर्मिंदा होना पड़ता है तथा कई प्रकार की असुविधाएं भी होती है। खासतौर पर ठंड व बारिश के सीजन में।
सावित्री के अनुसार शौचालय की मांग को लेकर उन्होंने अनेक बार सरपंच, सचिव को आवेदन दिया। इस पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर शौचालय नहीं बनेगा कहकर बात टाल दिया। बताया कि उन्हें न ही महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है और न ही भूमिहीन भत्ता मिल रहा है।
सावित्री ने कलेक्टर को आवेदन देकर शौचालय सहित भूमिहीन भत्ता, महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की है।


