महासमुन्द

वल्र्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में लीलेश प्रधान को कांस्य
12-Nov-2025 2:43 PM
वल्र्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में लीलेश प्रधान को कांस्य

विधायक द्वारिकाधीश ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बागबाहरा, 12 नवंबर। बाकू (अजऱबैजान) में आयोजित आईएफए वल्र्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में बागबाहरा के लीलेश प्रधान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने वाले लीलेश का खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने सम्मान किया।

पदक जीतने के बाद लीलेश प्रधान ने विधायक कार्यालय पहुंच कर खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात करते हुए प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।

लीलेश ने बताया कि बाकू (अजऱबैजान) में आईएफए वल्र्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप जूनियर अंडर 18 मेन राइट 78 केजी में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर विधायक श्री यादव ने उनका सम्मान किया।


अन्य पोस्ट