महासमुन्द

12 लाख का गांजा जब्त, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
11-Nov-2025 4:01 PM
12 लाख का गांजा जब्त, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद.11नवंबर। ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2 अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 60 किलो गांजा कीमती 12 लाख रुपए, ट्रक कीमती 10 लाख रुपए एवं 2 मोबाइल कीमती 10 हजार, कीमती 22 लाख,10 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

थाना बसना क्षेत्र में कल 10 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी खेप आयचर ट्रक में ओडिशा से पदमपुर, बसना, महासमुंद के रास्ते उत्तर प्रदेश जाने वाला है। पुलिस की टीम उस वक्त महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। तभी पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान ओडि़शा की तरफ से आयसर ट्रक आते दिखा। पुलिस टीम के उक्त वाहन को रोका।

वाहन में 2 व्यक्ति बैठे थे। जिन्होंने अपना नाम सद्दाम हुसैन, कियामुद्दीन दोनों निवासी उत्तरप्रदेश बताया। टीम ने वाहन की तलाशी ली तो ताल पतरी में छुपाकर रखे 03 बोरा मिला जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा था।  तौल करने पर 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 किलो ग्राम गांजा कीमती 12लाख, एवं आयसर ट्रक कीमती 10 लाख, 2 नग मोबाइल कीमती 10 हजार रुपए जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडि़शा से लाना और उत्तर प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20ख, एनडीपीएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट