महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11नवंबर। जिला स्तरीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा की 16 सदस्यीय दल सोमवार को रवाना हुआ। प्राचार्य डॉ. ए. एल. पटेल के निर्देशन एवं रेडक्रास प्रभारी नवीन कुमार साहू के नेतृत्व में 8 बालक और 8 बालिकाओं चयन किया गया है।
10 से 12 नवंबर तक शासकीय अंबेडकर मंगल भवन महासमुंद में तीन दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जरी है। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवक व उनके प्रशिक्षकों के लिए आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उक्त शिविर में भागीदारी के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा से गंगा शेष, मनीषा पटेल, प्रिया पुहुप, ऋचा बरिहा, जेमी महाकुर, शबनम शेख, मनीषा सिदार, हेमकांति नायक, अतुल राजहंस, धीरज शास्त्री, हिमांशु कन्हेर, रौनक़ रंजन, मुकेश तिवारी, लोकेश बंजारा, पदमन बारीक़ एवं प्रीतम बारीक का चयन किया गया है। हिन्दी के सहायक प्राध्यापक अंकित भोई ने बताया कि उक्त दल के मार्गदर्शन के लिए महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक नवीन कुमार साहू, सपना भोई बतौर मेंटर दल के साथ उपस्थित रहेंगे।


