महासमुन्द

श्रमिक यश कुमार को मिला 9 माह का वेतन व पुन: रोजगार
11-Nov-2025 3:16 PM
श्रमिक यश कुमार को मिला 9 माह का वेतन व पुन: रोजगार

कलेक्टर जनदर्शन में दिए आवेदन पर त्वरित पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद.11नवंबर। जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा श्रमिक हित संरक्षण के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए एक मानवीय पहल की गई है। महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भोरिंग निवासी सरोज बाई एवं यश कुमार साहू द्वारा जनदर्शन में 19 अगस्त को प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार मानवीय दृष्टिकोण से त्वरित कार्यवाही की गई। आवेदन में उल्लेख किया गया था कि यश कुमार साहू करणी कृपा पावर प्रावर लिमिटेड कौंआझर में हेल्पर के रूप में कार्यरत था। 26 जून 2024 को कार्य के दौरान कीलन भट्टी में हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गए थे।

घटना उपरांत परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। जिस पर आवेदक द्वारा मुआवजा राशि एवं पुन: रोजगार प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया था। कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर इस संबंध में दोनों पक्षों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रशासनिक मध्यस्थता एवं समझौते के अंतर्गत कंपनी प्रबंधन द्वारा 9 माह का वेतन राशि 79 हजार रुपए चेक के माध्यम से आवेदक को प्रदान किया गया। साथ ही यह भी सहमति दी गई कि यश कुमार साहू को पुन: कार्य पर रखा जाएगा।             


अन्य पोस्ट