महासमुन्द
राधा-माधव संकीर्तन मंडली का नगर कीर्तन
10-Nov-2025 8:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,10 नवंबर। लमकेनी में कार्तिक में लगभग तीस साल से स्थापित राधा-माधव संकीर्तन मंडली द्वारा प्रभात नगर कीर्तन की गई। हर रोज सुबह 4 से 5 बजे तक संकीर्तन मंडली के सदस्य स्नान कर पारंपरिक वेशभूषा में शंख, घंट और मंजीरों के साथ मंत्रों का जाप करते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते थे। शंख और घंटे की आवाज सुनकर गांव के लोग सोकर उठते और वो भी संकर्तन में शामिल हो जाते थे।
गांव के सरपंच जगदीश सिदार ने यह तस्वीर ‘छत्तीसगढ़’ को भेजी है और कहा है कि इससे केवल गांव का वातावरण ही पवित्र नहीं होता है बल्कि यह हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। सुबह का संकीर्तन, स्नान और ध्यान मन को एक नई ऊर्जा और शांति प्रदान करता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


