महासमुन्द
ट्रांसफार्मर का फ्यूज बॉक्स कई महीनों से खुला है, हादसे की आशंका
10-Nov-2025 8:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 10 नवंबर। यह तस्वीर महासमुंद नगर पालिका के पिटियाझर वार्ड रंगमंच चौक के पास की है। यहां ट्रांसफार्मर का फ्यूज बॉक्स कई महीनों से खुला है। आसपास बच्चे खेलते हैं और सडक़ किनारे होने के कारण लोगों की आवाजाही भी खुले फ्यूज बॉक्स के पास से ही होती है। इसके कारण हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इसको लेकर विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक फ्यूज बॉक्स में ढक्कन नहीं लगाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


