महासमुन्द

महानदी में सिरपुर-मोहमेला पुल-बैराज निर्माण का रास्ता साफ , पूर्व विधायक डॉ. चोपड़ा ने जताया आभार
10-Nov-2025 6:09 PM
महानदी में सिरपुर-मोहमेला पुल-बैराज निर्माण का रास्ता साफ , पूर्व विधायक  डॉ. चोपड़ा ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 नवंबर।
सिरपुर में आयोजित कबड्डी कार्यक्रम पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर अतिथि शामिल हुए। कबड्डी कार्यक्रम में डॉ. चोपड़ा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कबड्डी एक देसी और मिट्टी से जुड़ा खेल है, जो ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक मंच देता है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को जीवित रखने के लिए सिरपुर ग्राम वासियों और आयोजकों की पहल की सराहना की।

उद्बोधन के दौरान डॉ चोपड़ा ने ग्रामीणों को बताया कि महानदी पर बहुप्रतीक्षित सिरपुर से मोहमेला तक पुल और बैराज के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। डॉ चोपड़ा और सिरपुर वासियों ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सिंचाई मंत्री केदार कश्यप और पूर्व सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार व्यक्त किया।

डॉ चोपड़ा ने बताया कि यह परियोजना जिसकी समस्त प्रक्रियाएं सात.आठ साल पहले ही पूरी हो चुकी थीं, पूर्व की ओडि़शा सरकार की आपत्ति के कारण उस समय शुरू नहीं हो पाई थी। दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने और ओडि़शा सरकार द्वारा अपनी आपत्ति हटा लिए जाने के कारण पुल और बैराज का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। यह एक बड़ी कल्पना है जो अब साकार होने जा रही है।

डॉ. चोपड़ा ने कहा कि इस पुल और बैराज के निर्माण से इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन, सिंचाई और आवागमन जैसी मूलभूत विधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह परियोजना न केवल कनेक्टिविटी को सुधारने, बल्कि किसानों के लिए सिंचाई के अवसर भी प्रदान करेगी। जिससे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए समृद्धि का नया द्वार खोलेगा। इस दौरान भाजपा सिरपुर.पटेवा मंडल महामंत्री गोपी ध्रुव, शंकरलाल ध्रुव,कुबेर निषाद, लालाराम निषाद, बलराम निषाद, दिनेश निषाद और बड़ी संख्या में सिरपुर ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट