महासमुन्द
ऑनलाइन में विभाग से जारी लेकिन एजेंसियां नहींदे रहीं, हितग्राही पहुंचने लगे खाद्य शाखा
एजेंसियां खंगाल रही पात्र-अपात्र हितग्राहियों के नाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 नवंबर। उज्ज्वला गैस कनेक्शन को लेकर हितग्राहियों के आवेदन का सत्यापन शुरू हो गया है। इसके तहत विभागीय टीम सहित गैस एजेंसी में फेस ई केवाईसी तथा बायोमेट्रिक के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। नए कनेक्शनों के लिए भले ही एजेंसियां पसीना बहा रही लेकिन अनेक ऐसे हितग्राही हैं जिनका 3 साल पहले कनेक्शन जारी हो चुका है और अब तक उन्हें सिलेंडर, चूल्हा सहित अन्य सामग्री नहीं मिली है। ऐसे हितग्राही एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 माह से उज्ज्वला के लिए आबंटन नहीं आने की वजह से पोर्टल काफी दिनों से बंद था। पखवाड़े भर पूर्व ही महासमुंद जिले के लिए 5360 उज्ज्वला गैस कनेक्शन के आबंटन मिले हैं। आबंटन मिलते ही जो आवेदक वेटिंग में थे, वे एक्टिव हो गए और खाद्य शाखा पहुंचने लगे हैं। नए कनेशन के लिए और भी महिलाएं आवेदन लेकर विभाग पहुंच रहीं हैं। जिन महिलाओं के आवेदन जाना हो चुके हैं, अब उनके आवेदन की जांच की जा रही है। फेस ई-केवाईसी के माध्यम से पात्र और अपात्र को खंगाला जा रहा है। सत्यापन के बाद लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर और कनेक्शन जारी किया जाएगा।
बहरहाल सत्यापन प्रक्रिया पूरा करने के लिए गैस एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच की जा रही है। आवेदन जमा करने के बादए एलपीजी वितरक और संबंधित अधिकारी आवेदन पत्र और संलग्न दस्तावेजों की पात्रता की जांच करते हैं। उज्जवला गैस के पोर्टल में अनेक हितग्राहियों को गैस कनेक्शन जारी दिखा रहा है। लेकिन इसके बाद भी एजेंसियों से उन्हें अब तक सिलेंडर अप्राप्त है। फलस्वरूप अब सिलेंडर के लिये हितग्राही खाद्य विभाग पहुंचकर शिकायत कर रहे हैं।
मालूम हो कि अनेक हितग्राही को वर्ष 2022 में ही उज्जवला सिलेंडर जारी हो चुका है। उसके बाद भी आज तक उन्हें सिलेंडर नहीं मिला है। ऐसे में हितग्राही सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार हितग्राहियों का सिलेंडर गया कहां। ऐसा केवल महासमुंद ही नहीं बल्कि तुमगांव और बसना से भी ऐसी ही शिकायत हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बावनकेरा निवासी रेवती बाई सेवर पति कोंदारम सेवर को तुमगांव इंडेन गैस एजेंसी से उज्जवला सिलेंडर गैस अब तक नहीं मिला है। जबकि यह वर्ष 2022 में ही जारी हो चुका है।यही हाल बिरकोनी की सुमित्रा बाई का है। वह फार्म भरने के बाद पिछले 5 सालों से गैस सिलेंडर के लिये बाट जोह रही है।
विभाग की मानें तो विभिन्न स्थानों पर आवेदनों का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर बड़ी संख्या में आवेदनों का सत्यापन हो चुका है। जबकि अन्य आवेदन जांच प्रक्रिया में है। लाभार्थियों को बिना किसी देरी के कनेक्शन प्रदान करने के लिए विभागीय टीमों को समयबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया है।


