महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 7 नवंबर। श्रम विभाग की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 13 मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजे जाने से पहले पिथौरा क्षेत्र में रोका। विभाग के अनुसार, ये मजदूर बस्ती जिले के ईंट भट्ठों में काम करने के लिए जा रहे थे।
श्रम उपनिरीक्षक बेलारसन बघेल ने बताया कि पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस का इंतजार करते हुए मजदूरों को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि उन्हें नंदू महंती नामक व्यक्ति के माध्यम से भेजा जा रहा था, जो अपने सहयोगियों गंगाराम प्रजापति और रामदास दीवान के साथ संपर्क में था।
पकड़े गए मजदूरों में ग्राम मुढ़ीपार, छिबर्रा और गोड़बहाल के 13 व्यक्ति शामिल हैं। श्रम उपनिरीक्षक ने बताया कि मजदूरों को समझाइश दी गई है और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध पिथौरा थाना में बीएनएस की धारा 143 और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विभाग के अनुसार, मुख्य आरोपी नंदू महंती के खिलाफ पहले भी थाना तुमगांव में धारा 64(2)(एम), 87, 144(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार है। कुछ मजदूरों ने बताया कि उन्हें अग्रिम राशि देकर भ_ों में भेजा जाता है और वहां मजदूरी तय दर पर की जाती है। उनका कहना है कि कार्य अवधि लंबी होती है और भुगतान अक्सर कटौती के बाद किया जाता है। श्रम विभाग ने कहा है कि मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जा रही है और संबंधित क्षेत्रों में जांच की जाएगी।


