महासमुन्द

पूर्व विधायक ने की गौ वंशीय पशुओं की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को आगे आने की अपील
07-Nov-2025 4:19 PM
पूर्व विधायक ने की गौ वंशीय पशुओं की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को आगे आने की अपील

 कहा-खल्लारी के ग्रामीण द्वारा की जा रही पशु संरक्षण की पहल दूसरों के लिए प्रेरणा

गौठानों की भूमि आज भी सुरक्षित हैं चारे-पानी की व्यवस्था कर पशुओं की करें सुरक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,7नवंबर। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल के महत्वपूर्ण योजना गौठान योजना से प्रेरित होकर खल्लारी में एक ग्रामीण द्वारा घुमंतु मवेशियों की देखभाल की जो जिम्मेदारी उठाई गई है, उसकी सराहना करते हुए पूर्व संसदीय सचिव छग शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सभी गांवों के ग्रामीणों से अपील की है कि अब समय आ गया है कि खल्लारी के संतोष यादव की तरह सभी लोग गावों के नागरिक जागरूकता का परिचय देते हुए गौ माता की सुरक्षा का संकल्प दें। सभी अपने . अपने गावों में पहल कर पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में बनाए गए गौठानों में आवारा मवेशियों को रखकर उनकी देखभाल करें। इस सामूहिक प्रयास से पशुओं की सुरक्षा के साथ-साथ दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा हमारा जिला गौ वंशीय पशुओं की सुरक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में आदर्श बनेगा।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों सहित शहरी नागरिकों से अपील की है कि इस छोटी सी प्रयास से क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकता है। खेतों में हार्वेस्टर से फसलों की कटाई के बाद पैरा जला दिया जाता है। उक्त पैरा को एकत्र कर इन गौठानों में रखकर ऐसे घुमंतु पशुओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था की जा सकती है।

 

श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा केवल गाय के नाम पर वोट मांगना जानती है, वहीं गायों की सुरक्षा के लिए बनाए गए योजनाओं को महज इसलिए बंद कर देती है कि उसे कांग्रेस ने बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भले ही पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल के समय पशुओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए गौठान योजना को दुर्भावना पूर्वक बंद कर दिया हो। लेकिन अभी भी गांवों में गौठान भूमि सुरक्षित है। यदि ग्रामीण चाहे तो इन गौठानों को सर्वसम्मति से पुनरू पशुओं के लिए संरक्षित किया जा सकता है। आए दिन मुख्य मार्ग व सहायक सडक़ों, ग्रामीण क्षेत्र के सडक़ों में मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं होती है। जिससे गौ वंशी पशुओं की दर्दनाक मौत होने तथा कई बार वाहन चालकों की मृत्यु की पीड़ादायक खबरें मिलती है। खल्लारी के ग्रामीण संतोष यादव की पहल अन्य ग्रामीणों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने अपने खर्च पर आवारा घुमंतु मवेशियों की सुरक्षा की जो जिम्मेदारी उठाई है। वह सराहनीय है। इसी प्रकार की पहल यदि सभी ग्रामों में किया जाए तो सडक़ें मवेशी मुक्त हो जाएंगी तथा दुर्घटनाओं में मवेशियों की मृत्यु तथा किसी भी वाहन चालक के हताहत होने की घटनाएं रुक जाएंगी। श्री चंद्राकर ने अपील की है कि एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सभी इस नेक कार्य में देरी ना करते हुए तत्काल इस दिशा में एक सामूहिक प्रयास करें, जिससे महासमुंद जिला पशु संरक्षण की दिशा में एक आदर्श जिला बनकर उभरें।


अन्य पोस्ट