महासमुन्द
महासमुंद, 7 नवंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फ ोरलेन में ग्राम बरबसपुर नाला के आगे एक 75 वर्षीय वृद्ध सडक़ किनारे चलते हुए बोहारपार की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान बसना से सरायपाली की ओर जा रहे मोटरसाइकिल चालक द्वारा तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वृद्ध को पीछे से ठोकर मारते हुए खुद दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल कर दिया। बाइक की ठोकर से वृद्ध काफी दूर सडक़ किनारे झाड़ी घास फूस के अंदर पड़ा रहा।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे। घटनास्थल पर रोड किनारे पड़े बाइक चालक को उसकी गंभीर हालत को देखते हुए 1033 एनएचआई एंबुलेंस से सरायपाली अस्पताल भेजा गया लेकिन घटना स्थल पर वृद्ध दिखाई नहीं देने पर उसकी लाश झाड़ी घास फूस पर पड़ी रही और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में परिजनों ने उसे बसना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरबसपुर निवासी मृतक पवित्रो भोई के पुत्र प्रदीप भोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 184 एलकेएस तथा 106-1बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की विववेचना में जुटी है।


