महासमुन्द

सडक़ हादसे में नाबालिग की मौत, साथी गंभीर
07-Nov-2025 4:00 PM
सडक़ हादसे में नाबालिग  की मौत, साथी गंभीर

महासमुंद, 7 नवंबर। पदमपुर मार्ग में एक नाबालिग अपने मित्र के साथ मोटर साइकिल से गढफ़ुलझर की ओर जा रहा था। इसी दौरान छोटेडाभा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने विपरीत दिशा से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे गढफ़ुलझर जा रहे दोनों युवक गंभीर रूप से दुर्घटना में घायल हो गए। जबकि दूसरा बाइक चालक फ रार हो गया।

घटना की जानकारी होने पर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने नाबालिक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके मित्र का इलाज किया जा रहा है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराधम कायम किया है।

 

जानकारी के अनुसार 5 नवंबर की दोपहर नाबालिग नमन दास मानिकपुरी चंदखुरी, अपने मित्र राकेश दास मानिकपुरी के साथ मोटर साइकिल सीजी 06 जीक्यू 3664 से घर से निकल कर ग्राम गढफ़ुलझर की ओर जा रहा था। बसना-पदमपुर मार्ग पर ग्राम छोटेडाभा स्थित पेट्रोल पंप के आगे पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही एक बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर 16 वर्षीय  नमन दास मानिकपुरी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उसके मित्र राकेश का उपचार जारी है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालके विरूद्ध धारा 184, एलकेएस, 106 1 बीएनएस, 125 क एवं 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट