महासमुन्द

वेतन वृद्धि की मांग, सहकारी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे
07-Nov-2025 2:59 PM
वेतन वृद्धि की मांग,  सहकारी बैंक कर्मी  हड़ताल पर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 नवंबर। पांच वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि आदेश जारी करने की मांग को लेकर कल जिले भर के सहकारी बैंक कर्मियों ने सिविल लाइन स्थित सहकारी बैंक शाखा महासमुंद में एक दिनी धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की तथा 12 नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए बैंक बंद करने की चेतावनी दी है।  बैंक कर्मियों की हड़ताल से कल जिले भर के सहकारी बैंकों में कामकाज ठप रहा।

कर्मी अपनी कुर्सियां छोडक़र बैंक परिसर में ही प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे।

 मिली जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक कर्मचारियों की बीते 2021 से वेतन वृद्धि अटका हुआ है।


अन्य पोस्ट