महासमुन्द

जोंक नदी के बिजेपुर घाट से रेत उत्खनन की शिकायत, जांच की मांग
07-Nov-2025 2:59 PM
जोंक नदी के बिजेपुर घाट से रेत उत्खनन की शिकायत,  जांच की मांग

महासमुंद, 7 नवंबर। महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत उतेकेल के अंतर्गत बिजेपुर घाट जोंक नदी क्षेत्र से रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नदी क्षेत्र से लगातार रेत निकाली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रेत निकासी के कारण नदी किनारे की भूमि और धान की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। आवागमन के लिए रास्ता न होने के कारण ट्रैक्टर खेतों के किनारे से होकर गुजरते हैं, जिससे फसल प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से उत्खनन पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अवैध रेत परिवहन से राजस्व को भी नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार ललित सिंह के निर्देश पर पटवारी राजेंद्र डोंगरेबिजेपुर घाट पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, जब तक वे पहुंचे, तब तक रेत परिवहन में लगे वाहन वहां से चले गए थे।

खनिज विभाग और राजस्व विभाग से इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट