महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 नवंबर। केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में गुरूवार को हरित विद्यालय निर्माण के लिए विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उमेश चंद्राकर, कृषि विस्तार अधिकारी को विशेषज्ञ वार्ता में विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया था।
उन्होंने वार्ता में हरित विद्यालय निर्माण, प्लास्टिक मुक्त विद्यालय, जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के संदर्भ में विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक किया।
श्री चंद्राकर ने विद्यार्थियों से कहा कि पर्यावरण जागरूकता को अपने व्यवहार में लाए और हरित विद्यालय निर्माण करें। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए हरित विद्यालय का महत्व भी समझाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने परिचर्चा में भाग लिया। विद्यार्थियों से हरित विद्यालय से संबंधित प्रश्न पूछे गए और पुरस्कार भी प्रदान किया गया। प्राचार्य संजय कंसल ने विद्यार्थियों से अपील की कि विद्यालय को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें और पर्यावरण के प्रति अच्छी आदतों को जीवन में अपनाए। इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश चंद्राकर, प्रधानाध्यापिका कांता एक्का, जीके निर्मलकर,भूमिका साहू, प्रवीण साहू, सूर्यकूमार, गुलाब आवड़े, राजेश उपस्थित थे।


