महासमुन्द

नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान
06-Sep-2025 3:01 PM
नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 सितंबर। जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा  विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद, विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश में संचालित नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों में चयन उपरांत सम्मान जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत के सभागार में किया गया।

 जारी विज्ञप्ति में डी.बसंत कुमार साव जिला समन्वयक ने बताया कि नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय से चयनित अभ्यर्थियों का शिक्षक दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से एसबीआई क्लर्क, छात्रावास अधीक्षक समिति प्रबंधक, सर्वेयर एवं नगर सेना, चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल थे। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर नगर पालिका परिषद महासमुंद उपाध्याय देवीचंद राठी समाजसेवी संदीप दीवान एवं महेंद्र सिक्का सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अभ्यर्थी - हर्ष देवांगन, देवेंद्र निषाद, भावना गजेंद्र, प्रर्मिला माण्डले, तेजेंद्र सिंह परिहार, कुलेश्वरी ध्रुव, लक्ष्मी पटेल, रितु चंद्राकर, आरती लहरें, सुरेखा, रीना ठाकुर, सोनल धीवर, दिनेश्वरी ध्रुव, हितेश ध्रुव, दीपा बरिहा, नीरा देवांगन, राखी पटेल शामिल है।

सम्मान प्राप्ति पर अभ्यर्थी बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त किये साथ ही साथ जिला प्रशासन, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय एवं नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय की भूरी-भूरी प्रशंसा और आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

  अब तक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय से अंतिम रूप से चयनित 87 अभ्यर्थियों का विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर चयन हुआ है साथ ही साथ अब तक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय से कुल 4941 अभ्यर्थी लाभान्वित हो चुके हैं ।

इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद, हेमंत रमेश नंदनवार सीईओ जिला पंचायत महासमुंद, रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद, विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद व सदस्य सचिव नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय,  एम.जी.सतीश नायर सहायक संचालक, नन्द किशोर सिन्हा,  रेखराज शर्मा, डॉ. दुर्गावती भारतीय, अरविंद साहू, लीलाधर सिन्हा, हीना ढालेन,  डी.बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय,  मनोज पुरी गोस्वामी, नवकिरण अकादमी के विषय विशेषज्ञ - चंद्रशेखर साहू, हरिशंकर पटेल, सौरभ जैन, राजदीप साहू, देवेंद्र निषाद, ग्रंथपाल - यश चक्रधारी, भागवत प्रसाद पटेल, विवेक चंद्राकर, परस कमार, सौरभ सोनवानी, टकेश साहू सहित अध्यनरत समस्त अभ्यर्थियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।


अन्य पोस्ट