महासमुन्द

राज्यपाल सम्मान प्राप्त डॉ. ज्योतिकिरण को बधाई
06-Sep-2025 2:58 PM
राज्यपाल सम्मान प्राप्त डॉ. ज्योतिकिरण  को बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6सितंबर । कौशल, ज्ञान व बौद्घिक विकास में शैक्षिक नवाचार युक्त शिक्षण हेतु शासकीय आशीबाई गोलछा उ.मा. शाला की विज्ञान व्याख्याता, डॉ. ज्योतिकिरण चंद्राकर को राज्यपाल सम्मान प्राप्त होने पर साहित्य समिति आस्था के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई व शुभकामनाएं दी है ।

समिति अध्यक्ष आनंद राज्यपाल सम्मान प्राप्त होने पर साहित्य समिति आस्था के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई व शुभकामनाएं दी है ।तिवारी पौराणिक, एस. चंद्रसेन, डॉ.साधना कसार, सरिता तिवारी, के.आर. चंद्राकर, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, सुजाता विश्वनाथन, एस.आर.बंजारे, कमलेश पाण्डेय व टेकराम सेन आदि साहित्यकारों ने उनके सुखद भविष्य की मंगल कामनाएं की है । यह जानकारी समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है ।


अन्य पोस्ट