महासमुन्द

ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन सडक़ दुर्घटना में गायों की मौत नहीं होती
02-Jun-2025 3:55 PM
ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन सडक़ दुर्घटना में गायों की मौत नहीं होती

महासमुंद। महासमुंद जिले में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन सडक़ दुर्घटना में गायों की मौत नहीं होती। वाहनों के नीचे दबने के बाद घंटों छटपटाते सडक़ पर ही दम तोड़ देती हैं। इसके बाद का मंजर आत्मा को झकझोर देने वाला होता है। मालवाहक वाहनें उनकी लाशों पर से तेज रफ्तार से पार होती हैं। इस तरह दर्जनों वाहनों के रौंदे जाने के बाद सडक़ पर उनका शरीर धूल में तब्दील हो जाती हैं। इस बीच न कोई घायल अथवा मरी हुई गायों को उठाता है, और न ही उन्हें कोई सडक़ के किनारे ही घसीट आता है। अब तो पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें काफी तादात में हो रही हैं। यह तस्वीर महासमुंद कलेक्टर निवास की ओर जाने वाली सडक़ की है। आप हर रोज दिन रात इसी तरह गायों को सडक़ पर बैैठे हुए पाएंगे। खासकर रात के समय सडक़ पर बैठे मवेशी बड़ी सडक़ दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं।


अन्य पोस्ट