महासमुन्द

सुशासन तिहार-10 वार्डों के लिए समाधान शिविर कल
15-May-2025 4:36 PM
सुशासन तिहार-10 वार्डों के लिए समाधान शिविर कल

महासमुंद,15मई। आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद महासमुंद का दूसरा शिविर 16 मई शुक्रवार को वार्ड 1,12,13, 14, 16,19,20,21,22,23 के लिए स्थानीय लोहिया चौक में तथा तीसरा समाधान शिविर 21 मई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हाल में  वार्ड क्रमांक 15, 17, 18, 24, 25, 26, 27, 28,29 एवं 30 के लिए लगाए जाएंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक नागरिकों से 753 मांगे और 11 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। अब तीसरे चरण में इन आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी जाएगी। शिविरों में आम नागरिकों को उनकी पिछली शिकायतों और मांगों के समाधान की स्थिति के बारे में बताया जाएगा। साथ ही नई समस्याएं और मांगें भी दर्ज की जाएंगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर वासियों से अपील की है कि वे शिविरों में आकर अपनी समस्याएं जरूर साझा करें।


अन्य पोस्ट