महासमुन्द

महासमुंद, 31 मार्च। अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड शाखा बागबाहरा के शाखा प्रबंधक ने अपने कर्मचारी मलिक राम नायक के विरूद्ध विभिन्न महिला समूहों से फायनेंस कंपनी के नाम पर कुल रकम 3लाख, 57हजार 839 रुपए व उसके अतिरिक्त शाखा के लॉकर में रखे 7 लाख, 29 हजार 004 रुपए कुल 10लाख, 86 हजार 443 रुपए गबन का आरोप लगाते हुए बागबाहरा थाने में एफ आईआर दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने 316-5, बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 29 मार्च को शाखा प्रबंधक विवेक कुमार यादव अन्नपूर्णा फाईनेंस प्राईवेट लिमिटेड दैहानी भांठा शाखा बागबाहरा ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया। जिसमें अन्नपूर्णा फाईनेंस के महिला समूह सदस्यों की धनराशि गबन करने एवं शाखा के लॉकर में जमा धनराशि गबन के संदेही आरोपी कर्मचारी मलिकराम नायक को बताया गया। बताया कि 1 नवम्बर 2022 से विकास कर्मचारी के पदपर कार्यरत था। उसने विभिन्न महिला समूहों से वसूली की धनराशि फिल्ड से कलेक्शन कर शाखा कार्यालय में जमा नहीं किया। उक्त रासि का उपयोग उसने स्वयं के कार्य के लिए किया गया। शाखा कार्यालय में उसका विवरण भी नहीं दिया और ना ही उक्त राशि शाखा कार्यालय में जमा कराई। कहा कि महिला समूह के सदस्यों के साथ मलिकराम नायक ने धोखाधड़ी कर धनराशि का गबन किया है।
प्रबंधक ने बताया-इसके अलावा उसने शाखा कार्यालय में रखे हुए लॉकर में सभी कर्मचारियों द्वारा कलेक्शन की कुल धनराशि 856944 रुपए जो दिनांक 13 मार्च से 16 मार्च 2025 तक जमा था। जिसकी एक चाबी मलिकराम नायक व दूसरी चाबी शाखा प्रबंधक के पास रहती थी। शाखा प्रबंधक के पास चॉबी कहां रहती थी, उसकी जानकारी मलिकराम नायक को थी।
घटना दिनांक 17मार्च को सुबह 11 बजे शाखा प्रबंधक द्वारा धनराशि को बैंक में जमा करने हेतु मालिकराम नायक को मोबाइल से फोन किया गया। परन्तु उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया। बाद में अगले दिन 18 मार्च को फिर से फोन लगाया परन्तु फिर भी बंद पाया गया। तब सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में लॉकर को तोडक़र खोला गया। जिसमें 8लाख56 हजार 944 रुपए में से 1लाख,27 हजार 940 रुपए मात्र रखा हुआ पाया गया। बाकी 7लाख,29 हजार 004 रुपए कम था। प्रबंधक की रिपोर्ट पर बागबाहरा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।