महासमुन्द

पांचवीं के छात्र-छात्राओं को शाला परिवार ने दी विदाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला नांदगांव में कक्षा पांचवीं के िवद्यािर्थयों को शाला परिवार ने विदाई दी। विदाई समारोह में पहुंचे कक्षा पांचवीं के सभी विद्यािर्थयों का शिक्षकों ने तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने संस्था में पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक व अन्य गतिविधि, शिक्षकों के मार्गदर्शन व अन्य पलों को याद कर भावुक हुए और कहा कि यह संस्था ने शिक्षा के साथ हमें सभी प्रकार के ज्ञान दिए हैं। इस संस्था के शिक्षकों के मार्गदर्शन को सदैव याद रखेंगे।
संस्था के प्रधान पाठक शीला चंद्राकर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरआत की। उन्होंने कहा कि संस्था में रहकर अनुशासन का पालन करते हुए बच्चों ने शिक्षा प्राप्त किए हैं। परीक्षा में बिना कोई तनाव के बैठें ताकि अच्छा अंक अर्जित हो और आपके माता.पिता के साथ-साथ संस्था का भी नाम रोशन हो।
शिक्षक अजय बंजारे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। कक्षा पांचवीं की छात्रा अनोखी चंद्राकर, योगेश्वरी धीवर, तानिया धीवर, देवेश पटेल तथा रोमा पटेल ने कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़े,सीखे गए और अपने अनुभवों को साझा किया।
शिक्षक कमलेश पटेल ने सभी बच्चों को पेन, पेंसिल तथा कप केक भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अजय बंजारे, आभार प्रदर्शन घनश्याम बंजारे ने किया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक लक्ष्मी साहू, विनेश कुमार पांडे तथा पाटिल बहरा के शिक्षक सार्वेन्द्र कुमार महानिदया का विशेष सहयोग रहा।