महासमुन्द

10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 से
23-Mar-2025 2:33 PM
10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,23 मार्च।
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन इस बार 2 चरणों में होगा। प्रथम चरण 26 मार्च तथा द्वितीय चरण 4 अप्रैल से होगा। प्रथम चरण में 18 तक हुई परीक्षाओं के पर्चे जांचे जायेंगे। जबकि द्वितीय चरण में 18 के बाद हुई परीक्षाओं के पर्चे जांचे जायेंगे। इसे लेकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आ उ मा शा महासमुंद को केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। हाल ही में इसे लेकर मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

बोर्ड परीक्षा में खिलाडिय़ों, एनसीसी,एनएसएस,स्काउट गाइड तथा अन्य कैटेगिरी के छात्र-छात्राओं को बोनस अंक देने का प्रावधान है। इस बार भी जिन छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिया जाना है, उनकी सूची संचालनालय से मंगाई गई है। खेलकूद में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्रमश: 10 से 15 अंक मिलेंगे। नौ सेना, वायु सेना, थल सेना, एनसीसी के लिये 15-15 बोनस अंकए डी कैट कैंप के लिये 10 अंक, एनएसएस तथा आरडी परेड के लिये 15 अंक, स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार 10 अंक, राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए 15 अंक मिलेंगे।

 

 

केन्द्रीय मूल्यांकन अधिकारी हेमेन्द्र आचार्य ने बताया कि 21 मार्च को मूल्यांकनकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रथम दिन शॉर्ट प्रशिक्षण और भी दिया जायेगा। इस बार दसवीं के पर्चे की जांच हेतु 10 रुपए तथा बारहवीं के लिये 11 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिकाएं दी जायेगी। श्री आचार्य के अनुसार छग माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष रेणु पिल्ले, सचिव पुष्पा साहू तथा जिला शिक्षा अधिकारी का स्पष्ट निर्देश हैं कि मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाये तथा रेगुलर मूल्यांक कार्य किया जाये। बताया कि 20-25 दिन का मूल्यांकन यदि लगातार चला तो मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम आ जायेंगे। बताया कि मूल्याकंनकर्ता रोजाना मूल्यांकन करेंगे। इसे लेकर सभी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश जारी किया जा चुका है कि वे मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को 26 मार्च से मूल्यांकन ड्यूटी के लिये मुक्त करें। 26 मार्च को प्रथम दिन भी जरूरी प्रशिक्षण दिया जायेगा। समन्वय केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च को शाम तक या 24 मार्च को दसवीं, बारहवीं के लगभग 70 से 80 बोरी उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिये यहां पहुंच जायेगी। उत्तर पुस्तिकाएं आने के बाद इसे विषय वार जमाने के बाद मेन्युवली टेली किया जायेगा। इसके बाद ही मूल्याकंन कार्य शुरू हो सकेगा। 

 


अन्य पोस्ट