महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,22 फरवरी। होली पर्व को लेकर इस बार अभी से ही बाजार गुलजार होने लगा है। इस वर्ष 14 मार्च को धुलेड़ी के मद्देनजर अभी से ही रंग पिचकारियों की दुकानें सजने लगी है। समय के साथ-साथ अब पिचाकरियों में बदलाव होने लगा है। लेकिन मिठाई माला आज भी अपने अनोखे अंदाज में बाजार में हाजिर है। साथ ही प्रत्येक दुकानों में सभी रंगों के गुलाल बिकने के लिए रखा हुआ है।
प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर अब कंपनियों ने इस बार इलेक्ट्रॉनिक चार्जेबल पिचकारी तथा गुलाल उड़ाने के लिए चार्जेबल गन बाजार . में उतारा है। जो ग्राहकों को काफी लुभा रही है। इसके अलावा इस बार बाजार में तानपुरा, वीणा, वायलिन पिचकारियां भी आई हुई हंै। जिसकी बाजार में अच्छी पूछ परख हो रही है। चार्जेबल इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी की खासियत यह है कि छोटे बच्चे भी इसे आसानी से चला सकेंगे। बच्चों को अधिक प्रेशर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसी प्रकार पिस्टल गन का ट्रिगर दबाते ही गुलाल उड़ेगा। बाजार इन दिनों रंग, गुलाल व पिचकारी, मुखौटे, टोपी और हेयर विग का बाजार सज गया हैं। जहां पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ होली का सामान खरीद रहे हैं। पाइप वाली पिचकारी व पिट्ठू बैग वाली पिचकारी की बजाय इस बार बाजार में बैटरी से चलने वाली पिचकारी लोगों को लुभा रही है। एक बार चार्ज करने के बाद यह घंटे तक काम करती है। होली मिलन समारोह जैसे आयोजनों के लिए गुलाल के सिलेंडर आए हुए हैं। जिनमें एक से पांच किलो तक गुलाल भरा जा सकता है। साथ ही इसमें भरे सारे गुलाल को एक साथ फेंका भी जा सकता है। होली खेलने के लिए सफेद रंग की टी शर्ट बाजार में आई हुई है जो बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आ रही हैं। इसमें होली मुबारक, बुरा ना मानो होली है जैसे संदेश लिखे हुए हैं। ये टीशर्ट वॉशेबल है। इसे धोते ही रंग भी आसानी से साफ हो जाएगा। खासकर बच्चों को मुखौटा बहुत पसंद आ रहा है। होली के लिए शेर, भालू, बंदर, बिल्ली, लोमड़ी, रीछ आदि के मुखौटे बहुत पसंद आ रहे हैं। इसके साथ ही कार्टून करेक्टर के मुखौटे भी खूब बिक रहे हैं।