महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 नवम्बर। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरंड में ग्राम पंचायत प्लानिंग एन्ड फैसिलिटेशन टीम जीपीपीएफटी के माध्यम से पंचायत को सशक्त और विकसित बनाने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमिटी एसएमसी और बिल्डिंग ऐड लर्निंग ऐड बाला जैसे शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर चर्चा करना था। इस दिशा में गांव के विकास के लिए एक समर्पित टीम गठित कर विभिन्न गतिविधियां संचालित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ग्राम पंचायत की सरपंच पार्वती तांडे, प्राथमिक शाला की हेडमास्टर निशा विकास चंदेल, पिरामल फाउंडेशन की एस्पिरेशनल भारत कोलेब टीम ने बैठक में सशक्त पंचायत और सतत विकास के लिए एलएसडीजी के 9 थीमों पर विस्तार से चर्चा की।
पंचायत ने बाल हितैषी गांव और स्वच्छ एवं हरित गांव बनाने का संकल्प लिया। बैठक में ग्राम पंचायत के सभी पंच, हेडमास्टर और पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर ऋचा और सुरेंद्र, डिस्ट्रिक्ट लीड महेंद्र आर्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।