महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,9 अक्टूबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एम.ए. समाजशास्त्र विभाग में 8 अक्टूबर को प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का समाजशास्त्र विभाग परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने की। दिलीप कुमार बढ़ाई विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, शिवानी तावेरकर, अतिथि सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर एम ए तृतीय सेमेस्टर समाजशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशित एम ए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। विभाग में 1 अक्टूबर 2024 अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग परिषद में दिशा चंद्राकर अध्यक्ष, ममता मनहरे सचिव, नेहा दीवान उपाध्यक्ष, अंजलि विश्वकर्मा सहसचिव, प्रभा यादव कोषाध्यक्ष, विष्णु कुमार सांस्कृतिक प्रभारी एवं खिलावन मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए। मंच का संचालन ममता मनहरे तृतीय सेमेस्टर समाजशास्त्र ने किया। आभार प्रदर्शन शिवानी तावेरकर अतिथि सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त समाजशास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे।