महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 सितंबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा में विश्व साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत प्राचार्य बृजलाल पटेल एवं जिला संगठन डॉक्टर मालती तिवारी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एससी. द्वितीय वर्ष की मंजूलता गिरी , बी.एससी. द्वितीय वर्ष से पुष्पांजलि देवांगन दूसरे स्थान पर , तथा तृतीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की सरिता गिरी रही। निर्णायक के रूप में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना मकरध्वज राणा महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी श्री अंकित भोई , आंतरिक गुणवत्ता एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ के संयोजक श्री नवीन कुमार साहू रहे । उक्त प्रतियोगिता में पायल , उर्मी भोई ,अतुल राजहंस , सुष्मिता मेहर एवं रजनी पारेश्वर के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राध्यापक गण श्री कश्यप प्रधान, श्रीमती सपना भोई, श्री सागर साहू तथा महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।