महासमुन्द

11 लीटर मदिरा जब्त
20-May-2024 2:45 PM
11 लीटर मदिरा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मई।
आबकारी वृत्त बसना के द्वारा 11 लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया।
कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी  मोहित जायसवाल एवं सहायक जिला आबकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी वृत्त बसना द्वारा ग्राम दूधीपाली थाना बसना निवासी नोहर सिंह निषाद से कुल 11 लीटर महुआ मदिरा कीमत 2200 रुपए जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा  34(2) एवं 59 (क) का गैरजमानतीय प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। 


अन्य पोस्ट