महासमुन्द

सेल्समैन की लाश फांसी पर लटकी मिली, हत्या की आशंका
16-May-2024 8:12 PM
सेल्समैन की लाश फांसी पर लटकी मिली, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 16 मई। आज जिले के कोमाखान में फांसी पर एक सेल्समैन की लाश लटकी हुई मिली। पुलिस को हत्या की आशंका है। घटनास्थल के आसपास शराब की बोतल और चखना भी मौजूद है।

घटना स्थल के समीप खाली शराब की बोतल और डिस्पोजल में शराब भरा हुआ मिला है। साथ ही चखना फल्ली और समोसा मौजूद है। पुलिस को यहां पर तीन-चार लोग एक साथ बैठकर शराब पीने की आशंका है।

सेल्समैन मनोज तिवारी की लाश नीम के एक पेड़ में मिली है, वह चप्पल पहना हुआ है। बताया गया है कि नए रस्सी का उपयोग किया गया है। जिस पेड़ में लाश टंगी हुई मिली है, उसमें चढ़ पाना बहुत मुश्किल दिख रहा है। मृतक चप्पल के साथ पेड़ में चढ़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

ग्रामीणों की माने तो पहले हत्या की गई, उसके बाद लाश को फांसी पर लटका दी गई। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।  कोमाखान पुलिस के अलावा डाग स्क्वॉड टीम घटना स्थल पहुंची। जांच जारी है।


अन्य पोस्ट