महासमुन्द

श्वेत गंगा का पानी सूखा
14-Feb-2023 4:19 PM
श्वेत गंगा का पानी सूखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 फरवरी।
जिला महासमुंद से 10 किमी पश्चिम में बम्हनी गांव स्थित श्वेत गंगा का पानी सूख चुुका है। फरवरी महीने में इसके सूख जाने से लोग आश्चर्य में हैं। कहा जाता है कि इस कुंड कापानी कभी नहीं सूखता बल्कि आसपास के खेतों में इसके पानी से रबी फसल लहलहाता रहा।

इस साल इसका पानी सूख चुका है। निरंतर बहते रहने वाली श्वेत गंगा के प्रसिद्ध कुंड के पास भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। जहां मांघ पूर्णिमा तथा महाशिवरात्रि के दौरान मेला लगता है। श्रावण माह में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समूह यहां से  पानी भरकर सिरपुर तक कांवर यात्रा करते हैं।


अन्य पोस्ट