महासमुन्द
सांग लेकर जसगीत के साथ थिरके भक्त
06-Oct-2022 5:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 6 अक्टूबर। नवरात्रि के नव दिन दुर्गा माता की मूर्तिया विराजित कर सेवा करने के बाद नगर में दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन किया गया। विसर्जन झांकी में आज दर्जनों श्रद्धालुओं ने बाना लिया था।
दुर्गा मूर्ति विसर्जन हेतु नगर के प्रमुख मार्ग पर निकली झांकी के सामने दर्जन भर माता भक्त बाना लेकर सामने जसगीत के साथ झूमते हुए चल रहे थे।
इसके बाद ज्योत ज्वारा एवं अंत में माता की मूर्तियां वाहनों पर रखी शोभा बढ़ा रही थी। शाम को नम आंखों से एक बार पुन: आरती पूजन के बाद पुरानी बस्ती तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे