महासमुन्द

छत्तीसगढ़ी रामलीला का मंचन
27-Sep-2022 3:14 PM
 छत्तीसगढ़ी रामलीला का मंचन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 27 सितंबर।
लगातर 2 वर्षों की कोरोना बंदिशों के बाद अब कुछ अलग तरीके से रामलीला मंचन की तैयारिया चल रही है। नगर से 6 किलोमीटर दूर गड़बेड़ा वाशियो ने छत्तीसगढ़ी भाषा मे रामलीला का आयोजन करने की ठानी है।

पिथौरा विकासखंड के ग्राम गड़बेड़ा में आगामी 5 अक्टूबर को  भव्य दशहरा उत्सव मनाने की  तैयारी चल रही है इस ग्राम के रामलीला का मंचन, कलाकारों की वेशभूषा  संवाद( वार्ता) क्षेत्र में चर्चित रहती है। आयोजित होने वाली रामलीला समिति के निर्देशक प्रीत राम सुर्ये ने बताया दशहरा उत्सव का मंचन छत्तीसगढ़ी भाषा में किया जाएगा जिसकी तैयारी  रिहर्सल के माध्यम से प्रतिदिन जारी है। संचालक की भूमिका निभाने वाले कलाकार जो कि पिछले 25 वर्षों से राम की भूमिका निभाते आ रहे थे राधेश्याम पटेल ने बताया कि रामलीला का एक अपना अलग ही महत्व है,वास्तव में यह कार्यक्रम हमे मानवता तथा जीवन मूल्यों का अनोखा संदेश देने का कार्य करती है।

आज के समय में दिन प्रतिदिन जो नैतिक मूल्यों में पतन देखने को मिल रहा है यदि आज के समय में सत्य और धर्म को बढ़ावा देना है तो हमे प्रभु श्री राम जी के पथ पर चलना होगा।

उन्होंने बताया कि श्री प्रीतराम सुर्ये के लेखन, निर्देशन में ग्राम के स्थानीय कलाकारों के द्वारा  छत्तीसगढ़ी भाषा में शायरी के माध्यम से दशहरा उत्सव का मंचन प्रस्तुत किया जाएगा।साथ ही बीच बीच में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक पारंपारिक गीत सुवा, करमा ,ददरिया,पंथी,पंडवानी गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी। 

छत्तीसगढ़ी भाषा में कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।इसी दिन  30 फीट का रावण के पुतले का आधुनिक तरीके दहन किया जाएगा। रात्रि कालीन  ‘गजा मूंग दौना’ (छत्तीसगढ़ी हास्य प्रसंग सांस्कृतिक संध्या सेवक राम यादव ) कार्यक्रम रखा गया है।

आयोजन को सफल बनाने पर सरपंच रतनलाल ध्रुव,उपसरपंच महेश्वर पूर्व उपसरपंच गौरव चंद्राकर , पंचगण,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लोकनाथ पटेल,भोगीलाल पटेल,नरेंद्र पटेल, रामप्यारा मधुकर,माधव साहू ,मंशाराम पटेल,राजाराम रात्रे बिसाहुराम बघेल, बैसाखू रात्रे तथा रामलीला समिति के अध्यक्ष द्वारिका यादव, मनराखन साहू,  चंद्रहास निषाद,रामशरण यादव, गौतराम साहू,मदन साहू,राम पटेल अश्विनी सेन, कलाकार .गेंदराम यादव ,जुगल यादव ,किशन यादव  भगवानदास यादव मोहिराम यादव,अमरसिंग साहू शेखर पटेल,शेखर साहू,अरुण पटेल रामाश्रय दुबे ,चमनदास,रोहन निर्मलकर हीरालाल प्रजापति शुभम महाजन,रोहित दास,किशन वस्त्राकर के साथ साथ ग्राम पंचायत, ग्राम विकास, रामलीला समिति के लोग जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट