महासमुन्द

राजीव युवा मितान क्लब गठित
19-Feb-2022 3:46 PM
राजीव युवा मितान क्लब गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 फरवरी।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में ग्राम घोडारी और रायतुम में राजीव युवा मितान क्लब के गठन किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर गांवों में लगातार युवाओं की बैठक लेकर क्लब का गठन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में राजीव युवा मितान क्लब के गठन के लिए ग्राम घोड़ारी व रायतुम में बैठक हुई। जिसमें एनएसयूआई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर, रेखराज पटेल, जनपद सदस्य एरीन चंद्राकर व देवेंद्र चंद्राकर की टीम द्वारा क्लब के गठन के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।

ग्राम घोड़ारी में राजीव युवा मितान क्लब में दीपक रात्रे, साहिल बारले, डेविड ओगरे, अश्वनी बंजारे, युशू निषाद, प्रह्लाद निषाद, अखिलेश चक्रधारी, सुनील बंजारे, मनीष बंजारे, मंगल चक्रधारी, सूरज सोनी, अशोक चक्रधारी, चंदन कुमार, जय मालेकर, सुनील धृतलहरे, चन्द्रशेखर सोनवानी, राहुल बंजारे, रितिक कोसले तथा ग्राम रायतुम में युवा मितान क्लब में मोरध्वज ठाकुर, किशन ठाकुर, खिलेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, खुगेश ठाकुर, हीरा ठाकुर, मुकेश ठाकुर, ओमकार ठाकुर, तामेश ठाकुर, नंद किशोर ठाकुर, राकेश पटेल, मनीष पटेल, हेमन्त पटेल, प्रीतम निषाद, चन्द्रहास ठाकुर, तुकेन्द्र ठाकुर, संतोष सिन्हा, तीरथ ठाकुर, रमण सिंह ठाकुर, कन्हैया ध्रुव, देवेन्द्र ठाकुर, ओमप्रकाश ध्रुव, ओमप्रकाश यादव, धरम निषाद, सोनिया ठाकुर, नीरा बाई ठाकुर, सोनम ठाकुर, हीरा बाई ठाकुर, मंजुलता ठाकुर, हेमबती ठाकुर, कुमारी ध्रुव,  भारती यादव, पुष्पा बाई ठाकुर, अंजली ठाकुर, छत्तर ठाकुर, सुखा ठाकुर, जगमोहन ध्रुव, हरि ठाकुर, दारा सिंग ठाकुर शामिल हंै।


अन्य पोस्ट