महासमुन्द
चार दंतैल सिरपुर के सरहदी क्षेत्र में
14-Jan-2022 4:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 14 जनवरी। जिले के सिरपुर सरहदी क्षेत्र में एक बार फिर चार दंतैलों की आमद से आसपास के गांव के किसान सहम गए हैं। वन विकास निगम के चौकीदार डेरहाराम ने बताया कि 4 दंतैल कक्ष क्रमांक 125, 126 व 135 में छतालडबरा, कौवा बाहरा, तालाझर, मुरुमडीह के बीच जंगल में विचरण कर रहे हैं। सरहदी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे