महासमुन्द

लकड़ी काटने को लेकर लड़ाई
14-Jan-2022 4:36 PM
लकड़ी काटने को लेकर लड़ाई

महासमुंद,14 जनवरी।  ग्राम पिपलखुंटा में खेत जोताई के लिए जा रहे गांव के वासुदेव पटेल को गांव के पतिदास ने फावड़ा लेकर जान से मारने के लिए दौड़ाया। वहीं ज्योतिष दास व जयंत डंडा लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा रहे थे। पुलिस के अनुसार वासुदेव पटेल गांव के रोहित पटेल के खेत को अधिया रखा है। जिसकी जोताई के लिए जा रहा था। उसी खेत के ऊपर ज्योतिष दास का खेत है। खेत की लकड़ी को कटाने की बात को लेकर मारने के लिए दौड़ाया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट