महासमुन्द

फिर मिले 22 नए संक्रमित, सर्वाधिक मरीज महासमुंद से
14-Jan-2022 4:34 PM
फिर मिले 22 नए संक्रमित, सर्वाधिक मरीज महासमुंद से

जिले में एक्टिव केस 132, 15 ठीक हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 जनवरी।
महासमुंद जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिले में कल 22 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या कल गुरूवार को 29 हो गई है। इनमें कुल 46 मरीज रह रहे हैं। इसमेें सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन महासमुंद और बागबाहरा ब्लॉक में 9-9 है। पिथौरा में 1, बसना में 5 और सरायपाली में 5 एक्टिव कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।कल मास्क नहीं पहने वाले 93 लोगों पर कार्रवाई हुई है। अभी बिना मास्क पहने सडक़ पर चलने वालों के खिलाफ  जिले भर के निकायों में कार्रवाई जारी है। कल गुरूवार को महासमुंद, तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली निकाय में कुल 93 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 9300 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

लेकिन गुरूवार को 22 संक्रमितों की पुष्टि होने के साथ ही सुखद खबर ये रही की पूर्व में संक्रमित हुए मरीजों में से 15 स्वस्थ भी हुए। कल गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 10 महासमुंद ब्लॉक से, 5 बागबाहरा से, 3-3 मरीज पिथौरा और बसना से मिले हैं। वहीं सरायपाली से केवल 1 मरीज की पुष्टि हुई है। जिले में गुरूवार को 15 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या कम होकर अब 132 पर पहुंच गई है।


अन्य पोस्ट