महासमुन्द

सूचना शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से
12-Jan-2022 4:13 PM
सूचना शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 जनवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई के  लिए अपीलार्थी-शिकायतकर्ता और प्रथम अपीलीय अधिकारी सहित बाहरी व्यक्तियों की उपस्थिति छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में पूर्ण प्रतिबंधित की गई है।

द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। अपीलार्थी और जनसूचना अधिकारी अपने जिले के कलेक्टोरेट में स्थित एनआईसी के वीडियो कक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। आयोग को अपना जवाब ई.मेल, सोशल मीडिया और फैक्स से भेज सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की जानकारी और सुनवाई की तिथि राज्य सूचना आयोग के वेबसाइट में अपीलार्थी, शिकायतकर्ता का नाम प्रकरण क्रमांक और मोबाइल नम्बर दर्जकर प्रकरण की अद्यतन जानकारी हासिल की जा सकती है।
 


अन्य पोस्ट