महासमुन्द

तेल में 250, चावल में 5, दाल में 10-50, शक्कर में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 जनवरी। जिला मुख्यालय सहित जिले के शहरों और गांवों में दुकानदार रोजमर्रा के सामानों को अधिक कीमत में बेच रहे हैं। अभी महासमुंद जिले में खाने का तेल कमल प्रति टिन 250 रुपए बढ़ाकर बेचा जा रहा है। शहर में 1750 रुपए प्रति टिन पीपा मिलने वाला तेल अब 2050 रुपए में बिक रहा है। इसी प्रकार चावल में 10 से 5, दाल 10 से 50, साबुन में 5, शक्कर में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं गुड़ाखू के दाम आसमान छू रहे हैं। 10 रुपए में मिलने वाला करीब 20 से 25 रुपए में बेच रहे हैं। वहीं दुकानदार व पान ठेला वाले इसे छिपा कर बेच रहे हैं।
ऐसा न करने के लिए पहले ही जिला प्रशासन ने बड़े दुकानदारों की बैठक भी ली थी और अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देशित भी किया था कि कोरोना के बढ़ते केस के चलते बड़े व्यापारी जमाखोरी कर अधिक कीमतों में सामान न बेचें। फिर भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ महासमुंद के व्यापारियों की कालाबाजारी भी बढ़ गई है। इसके चलते रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में इजाफा हो गया है।
जिले के व्यापारी जिस सामान को पहले असल कीमत पर दुकानदारों को दे रहे थे, अब दाम बढऩे का हवाला देते उसे रोक दे रहे हैं। पिछले बार भी लॉकडाउन के समय सामानों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ था। प्रशासन ने इसके लिए कीमतों की सूची दुकानदार के नाम सहित चस्पा करवाई थी। जिन दुकानों में अधिक कीमत पर सामान बेचने की शिकायत मिली थी, उन दुकानदारों पर कार्रवाई भी की थी।
उत्पादन नहीं होने की बहाना बनाकर कमल तेल उत्पादक ने सामान भेजना कम कर दिया था।