महासमुन्द

लकड़ी की कीमत 43 लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 जनवरी। सरायपाली पुलिस ने सूचना पर सारंगढ़ रोड स्थित एक गोदाम से तेंदू व कुल्लू प्रजाति की 38 टन लकड़ी बरामद किया है। जब्त लकड़ी की कीमत 43 लाख रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह गोदाम भी किराए पर था। किराएदार ने लकड़ी का अवैध धंधा करने इसे यहां रखा था। मालूम हो कि सरायपाली क्षेत्र में तेेंदू, कुल्लू व खैर प्रजाति के लकडिय़ों की तस्करी बढ़ गई है। ओडिशा से लाकर ये लकड़ी अवैध रूप से सरायपाली क्षेत्र में डंंप किया जा रहा है। वन विभाग ने दो दिन पहले ही कृष्णा पैलेस परिसर से खैर प्रजाति की भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की थी।
सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ओडिशा सीमावर्ती इलाके से अवैध परिवहन पर नजर बनाए हुए हैं। मुखबिर से लगातार सूचना प्राप्त होती रहती है। कल सूचना मिली कि सारंगढ़ रोड सरायपाली में सजन अग्रवाल के गोदाम में अवैध रूप से लकडिय़ां रखी हैं। सूचना पर टीम की ओर से मुखबिर के बताये स्थान जाकर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान गोदाम परिसर से कुल्लू प्रजाति की 20.5 टन कीमत 25 लाख 67 हजार 500 रुपए एवं तेंदू प्रजाति की लकड़ी 18 टन कीमत करीब 18 लाख, 9 हजार रुपए कुल 43 लाख, 76 हजार 500 रुपए जब्त किया गया। छापामार कार्रवाई के दौरान गोदाम के मालिक सजन अग्रवाल के पुत्र नीलेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त गोदाम को अविनाश उर्फ सन्नी चावला को किराए पर दिया है।