महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 जनवरी। कल शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा संचालित पीएससी नि:शुल्क कोचिंग में भारत का भूगोल एवं छत्तीसगढ़ का भूगोल विषय पर अध्यापन किया जा रहा है। डॉ रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास एसंयोजक पीएससी नि:शुल्क कोचिंग ने बताया कि 13 फरवरी को पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए 1 बजे से प्रतिदिन अध्यापन किया जा रहा है। पीएससी के पाठ्यक्रम में प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में भूगोल एवं इतिहास का अध्ययन एवं ज्ञान जरूरी है, क्योंकि इससे मुख्य विषय के अतिरिक्त सामान्य अध्ययन के अंतर्गत भी प्रश्न पूछे जाते हैं।
राजदीप साहू सहायक प्राध्यापक भूगोल ने प्रतियोगी परीक्षा में भूगोल से संबंधित प्रश्न किस प्रकार पूछे जाते हैं एवं उनका उत्तर कैसे लिखा जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारत के पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत हिमालय का निर्माण, प्रकृति और महत्व के बारे में बताया कि हिमालय की 4 श्रेणियां हैं। पहला परा हिमालय, दूसरा महान हिमालय, तीसरा मध्य हिमालय और चौथा शिवालिक। इन पर स्थित विभिन्न दर्रों, मैदानों आदि के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारियां दी।
मृणाली चंद्राकर सहायक प्राध्यापक इतिहास ने भारतीय संविधान की जानकारी दी। पीएससी नि:शुल्क संयोजन समिति में डॉ दुर्गावती भारती सहसंयोजक, डॉ अनुसूया अग्रवाल, डॉ जया ठाकुर, डॉ वैशाली गौतम हिरवे, सीमा रानी प्रधान सदस्य हैं। समय समय पर समिति द्वारा अभिप्रेरणात्मक व्याख्यान का भी आयोजन किया जाता है। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश देवांगन, तुलसी साहू, पूनम साहनी, विनोद साहू, किशन साहू, रोहित कुमार साहू, हलीमा बानो,पूजा सेन, भूमिका देवांगन, बीएससी प्रथम, बीए प्रथम एवं एम ए् इतिहास के विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रभारी प्राचार्य डॉ ई पी चेलक, डॉ मालती तिवारी, अजय कुमार राजा ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु शुभकामनाएं दी हैं।