महासमुन्द

मास्क न लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 जनवरी। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेक्शन को फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है। साथ ही इस बार कोविड अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कुल 81 बेड की व्यवस्था की गई है। डॉ. छत्रपाल चंद्राकर के मुताबिक कोविड की दूसरी लहर के दौरान डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कुल 51 बेड की ही व्यवस्था थी। यहीं पर कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया गया था। इस बार बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके लिए जिला अस्पताल के प्रथम तल में अलग से एक और वार्ड तैयार किया गया है, जो 30 बेड का है। इस वार्ड को भी डायरेक्ट ऑक्सीजन सप्लाई के साथ ही आवश्यक सुविधाओं से लैस किया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। फिर भी स्वास्थ्य अमले ने संभावित बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मालूम हो कि जिले में पिछले 10 दिन में सोमवार को कोरोना के सर्वाधिक मरीजों की पहचान हुई है। सोमवार को जिले में कोरोना के 33 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढक़र 92 पहुंच गई है। सोमवार को कुल 1163 लोगों की कोविड जांच की गई। महासमुंद से 8, बागबाहरा से 9, पिथौरा से 3, बसना से 12 और सरायपाली से 1 संक्रमित की पहचान हुई है। महासमुंद जिले में अब तक कुल 31 हजार 492 कोविड मरीजों की पहचान हो चुकी है जिनमें से 31 हजार 033 ठीक हो चुके हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बगैर मास्क के घूमने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। कल सोमवार को जिले के सभी निकायों में अभियान चलाकर कुल 75 लोगों से 6250 रुपए जुर्माना वसूला गया। महासमुंद नगर पालिका में सर्वाधिक 25 लोगों से 2500 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी तरह तुमगांव में 6, बागबाहरा में 11, पिथौरा में 13, बसना में 13 और सरायपाली में मास्क नहीं पहनने वाले 7 लोगों से जुर्माना वसूला गया।
महासमुंद जिले में इस वक्त 18 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं, जहां कुल 27 केस हैं। सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन बागबाहरा ब्लॉक में है। यहां कुल 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें से दो की अवधि मंगलवार को समाप्त होगी। इसी प्रकार सरायपाली और बसना में 4-4, महासमुंद में 2 और पिथौरा में 1 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें प्रभावित परिवार की संख्या कुल 26 है और इन परिवार के सदस्यों की संख्या 223 है।