महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 जनवरी। चक्रवाती घेरा और द्रोणिका के असर से आज मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। समाचार लिखते वक्त सुबह के साढ़े 9 बजे हैं और रुक -रुक कर बारिश जारी है।
सोमवार को भी जिलेभर में बारिश हुई। कल भी अल सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। जो देर रात तक जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का दौर आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञानी कहते हैं कि हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर हरियाणा के ऊपर में स्थित है। यहीं से एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक स्थित है। इसके साथ ही एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी-कर्नाटक से उत्तर मध्य-महाराष्ट्र में 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। लिहाजा आज मंगलवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटें पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि भी संभावित है।